The BCCI on Tuesday announced cash awards of Rs 15 lakhs per match for each of the playing eleven that featured in India's maiden Test series win on Australian soil. Virat Kohli and Co defeated Australia 2-1 in the four-match Test series Down Under, ending India's 71-year-old wait for the rare achievement.Congratulating the team, the BCCI also announced cash awards for all the reserve players, as well as the members of the support staff.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली टेस्ट सीरीज जीतने वाली भारतीय टीम के हर खिलाड़ी को हर मैच के लिए 15 लाख रूपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की. विराट कोहली एंड कंपनी ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में आस्ट्रेलिया को 2-1 से शिकस्त देकर यह उपलब्धि हासिल की जिसने भारत का 71 साल का इंतजार खत्म हुआ, प्लेइंग 11 के अलावा बीसीसीआई ने सभी रिजर्व खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के सदस्यों के लिए भी नकद पुरस्कार की घोषणा की है. बीसीसीआई ने कहा, 'यह बोनस राशि मैच में मिलने वाली फीस के बराबर की होगा जो प्लेइंग 11 में खेलने के लिए प्रत्येक मैच में 15 लाख रूपये है और मैच के रिजर्व खिलाड़ियों के लिए साढ़े सात लाख रूपये है.'
#IndiaVsAustralia #BCCI #TeamIndia #ViratKohli